कम्प्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थियों को दिए गए प्रमाणपत्र

Published by
WEB DESK

नोएडा में प्रेरणा शोध संस्थान ने आयोजित किया कार्यक्रम। इसमें कम्प्यूटर का प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों को दिए गए प्रमाणपत्र

प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के अंतर्गत नोएडा के सी-56/20, सेक्टर 62 प्रेरणा भवन में संचालित प्रेरणा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में 15 सिंतबर को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता और पूर्व विधायक डॉ. अनीता लोधी राजपूत ने कहा कि बच्चों के लिए कम्प्यूटर के साथ चरित्र निर्माण का जो कार्य चल रहा है वह निःसंदेह सराहनीय कार्य है। मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ। प्रेरणा में बच्चों को शिक्षा के साथ—साथ संस्कार देने का जो कार्य किया जा रहा है वह महान सेवा कार्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं प्रेरणा शोध संस्थान न्यास की उपाध्यक्ष प्रीति दादू ने कहा कि टेक्नोलॉजी से परिचित होने के साथ ही हमें इंटरनेट पर उपलब्ध सामाग्री में सही और गलत के बीच अंतर करना भी आना चाहिए। हमें सही सामग्री की ओर ही जाना चाहिए।

प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र की निदेशक मोनिका चौहान ने बताया कि प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के द्वारा मार्च, 2021 से प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही संस्थान द्वारा द्वितीय केंद्र का संचालन अप्रैल, 2022 से नोएडा के छलेरा गांव में किया जाता जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं, जो निर्धनता के कारण कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण नहीं ले सकते हैं। इसलिए हम संस्थान के माध्यम से ऐसे बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं। उन्होंने बताया कि समाज के वंचित वर्ग के अधिक से अधिक बच्चों को टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा से जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिससे ये बालक भी प्रशिक्षित होकर देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें।

लगभग दो वर्ष से प्रेरणा भवन में बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थियों को आज उनके अभिभावकों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रमाणपत्र पाकर बच्चों और उनके अभिभावकों में हर्ष और उल्लास का भाव था। यह कार्यक्रम वरिष्ठ प्रचारक श्री कृपाशंकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रवि श्रीवास्तव, नीलम भागी आदि उपस्थित रहे।

Share
Leave a Comment

Recent News