पाञ्चजन्य की ओर से ‘आधार Infra Confluence 2023’ कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित होटल ली मेरिडियन में शुरू हो गया है। कार्यक्रम के पहले सत्र में केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय मंत्री आरके सिंह मौजूद रहे, जहां उन्होंने कहा कि जब तक सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा को का स्टोरेज नहीं होगा तब तक राउंड ओ क्लॉक काम नहीं होगा। इसलिए स्टोरेज जरूरी है। स्टोरेज की कॉस्ट बहुत अधिक है। दस रुपये प्रति किलो का रेट है। विकसित देशों को हम कहते हैं कि क्लाइमेट चेंज को लेकर आपने क्या किया। हम हम यह काम कर रहे हैं। इस जर्नी के सामने बहुत चुनौतियां हैं जैसे कि तकनीकी और आर्थिक। मंत्री ने कहा कि दुनिया में जो कार्बन डाईऑक्साइड का जो लोड है, जिसके कारण तापमान बढ़ा है। उसमें हमारा कंट्रीब्यूशन सिर्फ 5 प्रतिशत है, जबकि हमारे देश की आबादी दुनिया की आबादी का 17 प्रतिशत है। वहीं, उन्होंने राज्य सरकारों को लेकर कहा कि अगर राज्य बिजली सब्सिडी दे रहे हैं तो दें, लेकिन हम उनसे बिजली का भुगतान लेंगे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उपस्थित रहे, जहां उन्होंने कहा कि विकास की बात करें तो केंद्र का सहयोग मिले तो काम हो जाता है। कांग्रेस की सरकार ने गोवा में प्रोजेक्ट बंद कर दिए थे। 2014 में भाजपा की सरकार आने के बाद सभी तरह के प्रोजेक्ट, इंन्फ्रास्ट्रक्चर के भी पूर्ण हो गए है। डबल इंजन सरकार का ये फायदा मिला है। पुर्तगाली काल में मंदिर जो ध्वंस हुए थे, उस पर हमने कमेटी बनाई थी। इसकी रिपोर्ट आने वाली है। करीब हजार मंदिर थे। हम नया मंदिर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
गोवा में कथित पर्यावरणविद् पहले से हैं। हर प्रोजेक्ट पर पहले ही रोक लगाते हैं। हमने सभी शर्तों का पालन किया और प्रोजेक्ट चले। समावेशी विकास के लिए हमने काम किया। क्लाइमेट चेंज की भी हम चिंता कर रहे हैं। रिन्यूबल एनर्जी लांच करने वाला गोवा पहला राज्य है। हमारा प्रदेश पूर्ण रूप से सोलर एनर्जी पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि गोवा हर गांव रोड, हर घर जल पहुंचाने वाला पहला राज्य है। गोवा में नेशनल गेम्स की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मैं आप सभी को इसके लिए आमंत्रित करता हूं।
एक परमानेंट कैंपस आईआईटी का होना चाहिए, इसके लिए गोवा संघर्ष कर रहा है, इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। इसके लिए जमीन चिह्नित कर रहे हैं। इसके लिए मैं जमीन लूंगा, इसके लिए वादा करता हूं। यानी आईआईटी का कैंपस गोवा में होगा।
सीएम सावंत ने कहा कि सागर मंथन के लिए फिर आमंत्रित करता हूं। उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा कि खुद का नाम बदलने से नीति नहीं बदलती, नाम बदलने से नीयति नहीं बदलती, नाम बदलने से कर्म नहीं बदला। उनके पार्टनर ने सनातम धर्म को अपमानित किया, सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं और सनातन धर्म को नाश करने की जो बात कर रहे हैं, मैं उनके लिए कहता हूं कि सनातन धर्म सनातन काल से आ रहा है और सनातन का प्रचार प्रसार चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां अंग्रेज आकर गए, मुगल आकर गए, पुर्तगाली आए और गए। कोई भी सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाया, वो नष्ट हो चुके। इसलिए जो सनातन धर्म को नष्ट करने की बात कर रहे हैं वो खुद नष्ट हो जाएंगे। सनातन ने कभी किसी दूसरे धर्म का निरादर नहीं किया है। सबको सम्मान दिया है और सबको साथ लेकर चलने की बात कही है और सनातन धर्म ने यही शिक्षा दी है।
सीएम प्रमोद सामंत ने कहा कि गोवा को गोमंतक प्रदेश के नाम से भी जाना जाता था। वहां सिर्फ पुर्तगालों का ही इतिहास नहीं रहा है। इससे पहले कदमकाल छत्रपति शिवाजी महाराज समेत कई लोगों ने गोवा का कल्चर बढ़ाया। गोवा का इतिहास लिखा, उनका उल्लेख होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा समान नागरिक संहिता का पालन करने वाला गोवा पहला देश है। वहां हिंदू, मुस्लिम और कैथलिक एकसाथ में रहते हैं।
सीएम ने कहा कि 2011 में जब कांग्रेस की सरकार की थी। उस समय गोवा में सभी प्रोजेक्ट बंद कर दिए गए थे। उस दौरान गोवा में कांग्रेस की सरकार थी, जबकि गोवा जैसे छोटे राज्य में कोई न कोई हल निकाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद सड़क निर्माण के सभी प्रोजेक्ट शुरू हुए, वर्तमान में लगभग सभी प्रोजेक्ट 90 प्रतिशत के करीब पूरे हो चुके हैं, जो बचे हैं वो भी कुछ दिन में कम्पलीट हो चुके हैं।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए, जहां उनसे पूछा गया कि आप खुद रिकॉर्ड बनाते हैं और फिर उसे तोड़ते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड सिर्फ मैेंने नहीं, बल्कि ठेकेदार, इंजीनियर सभी मिलकर बनाएं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समन्वय, सौहार्द, सहिष्णुता ये सारी छोटी बातें मैंने संगठन में सीखी और उसी को अपने कार्य में इम्पलीमेंट किया।
मंत्री ने कहा कि सुदर्शन जी कहते थे कि इस देश का किसान पेट्रोल-डीजल का पर्याय दे सकता है। आज लोगों को यह विश्वास है कि हमारे देश का किसान बॉयो इथेनॉल तैयार कर सकता है। आने वाले दो-तीन साल बाद हवाई जहाज किसानों के द्वारा तैयार ईंधन से चलेंगे। हमें भारत को दुनिया का नंबर एक ऑटोमोबाइल उत्पादन वाला देश बनाना। देश में इलेक्ट्रिक हाईवे बन रहा है। ट्रक भी इलेक्ट्रिक वाले चलेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि इकोलॉजी और एनवायरनमेंट को प्रोटेक्ट करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। मेरा सभी से आग्रह ही कि आप लोग डीजल से जल्दी शिफ्ट कर जाएं।
दिल्ली में कचरे की राजनीति है या राजनीति का कचरा है। इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि मैं स्वच्छता अभियान चलाना चाहता हूं, अब इसका आप चाहे राजनीतिक मतलब निकालिए या स्वच्छता का। मंत्री ने कहा कि पहले हम भाषणों में कश्मीर से कन्याकुमारी की बात करते थे। आज हमारी सरकार ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क बना दी है। कोई भी आसानी से जा और आ सकता है। उन्होंने कहा कि विकास से संबंधित में सभी का कार्य करता हूं। सही काम किसी का रुकना नहीं चाहिए और गलत काम किसी का होना नहीं चाहिए , मैन संघ से यही तो सीखा है। साथ ही बताया कि जिनती विपक्ष की पार्टिया हैं, मैं किसी को भी कोई काम बोलता हूं वो मना नहीं करता है।
नितिन गडकरी ने कहा कि हम तीन फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं। कार्पोरेशन, कम्युनिकेशन और को-ऑपरेशन। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से किसानों को फायदा होगा। रोजगार मिलेगा, आर्थिक विकास होगा, जीडीपी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 2024 जब समाप्त होगा तब हम सड़क परिवहन के मामले में अमरीका के बराबर होंगे। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हम भारत को ऑटोमोबाइल्स का मैनुफैक्चरिंग हब बनाएंगे। लाखों युवाओं को नौकरी देंगे। दुनिया के देशों में हमारे देश के गाड़ियां जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम ऊर्जा आयात नहीं निर्यात करने वाले बनेंगे। हम हाइड्रोजन निर्यात करने वाले बनेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी रोड होने की वजह से तीर्थाथन करने वालों की संख्या चार गुना बढ़ेगी। हमारी कोशिश है कि सभी तीर्थ स्थलों तक बेहतर सड़क हो।
टिप्पणियाँ