जम्मू। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू के सांबा जिले में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 90 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पिछले नौ सौ दिनों में बीआरओ ने तीन सौ परियोजनाएं देश को समर्पित की हैं।
रक्षामंत्री ने कहा कि एक समय था, जब बीआरओ के किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत करने में ही काफी लंबा समय लग जाता था। प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद भी उसमें ऐसी कागजी अड़चनें आती थीं कि उन्हें खत्म होने में बहुत लंबा समय लग जाता था। अब तो मुझे आए दिन यह सुनने को मिल जाता है कि बीआरओ ने फलां जगह पर प्रोजेक्ट शुरू किया है, तो वही फलां जगह पर प्रोजेक्ट पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट का इतनी तेजी से पूरा होना, आप सभी कर्मयोगियों की मेहनत, लगन और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
रक्षामंत्री ने कहा कि अनेक राज्यों में अलग-अलग दल सत्ता में हैं, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में हम सब एक-दूसरे का साथ देते हुए आगे बढ़ रहे हैं। एक समय ऐसा था कि विकास कार्यों को पर्यावरण के विरोधाभास के रूप में देखा जाता था। ऐसा माना जाता था कि यदि कोई विकास कार्य होगा तो पर्यावरण की शर्त पर ही होगा। धीरे-धीरे लोगों की धारणा बदली और विकास की आवश्यकता को महसूस करते हुए सतत विकास की अवधारणा दुनिया के समक्ष रखी गई।
रक्षामंत्री ने कहा कि अब तक हमने न्यूनतम निवेश और अधिकतम मूल्य के मंत्र पर काम किया है, लेकिन अब हमें और आगे बढ़ना जरूरी है। अब हमें न्यूनतम पर्यावरण क्षरण, और अधिकतम राष्ट्रीय सुरक्षा और अधिकतम कल्याण के मंत्र के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि आपका काम सड़कें बनाकर एक स्थान को दूसरे स्थान से जोड़ने का तो है ही, लेकिन साथ ही साथ आपको अपने कार्यों से लोगों के दिलों को भी जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि निर्माण ऐसा हो जो जनता के लिए, जनता के द्वारा की भावना से प्रेरित होना चाहिए।
रक्षामंत्री ने देवक पुल के अलावा 89 अन्य परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। देवक पुल बीआरओ द्वारा 2,941 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का एक हिस्सा है, जिसमें 21 सड़कें, 64 पुल, एक सुरंग, दो हवाई पट्टियां और दो हेलीपैड शामिल हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ