शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में गौवंशीय पशुओं की बिक्री की सूचना पर चेकिंग को गई पुलिस टीम पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला बोल दिया। सिपाहियों को बंधक बनाकर पीटा गया। हमले में दो सिपाही घायल हो गए। घटना के सिलसिले में पुलिस ने तसलीम-कासिम सहित 20 से अधिक हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, चेकिंग टीम पर हमले की घटना शाहजहांपुर के थाना बंडा इलाके में हुई। सिपाही अनिल, रोहित व अंकुर तोमर को मुस्लिम बहुल मोहल्ला मुरादपुर में खानका के पीछे गौवंशीय पशुओं के मांस की बिक्री होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम छानबीन को तुरंत ही मौके पर रवाना हो गई। मोहल्ले में पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने लोगों को काली पन्नी ले जाते देखा तो जांच के लिए कासिम, तस्वीर उर्फ अंकल को रोक लिया।
इस बीच मोहल्ले में पुलिस पर हमले का शोर उठने लगा और चारों तरफ से लोग सिपाहियों पर टूट पड़े। हमलावर तसलीम ने सिपाही रोहित पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। शकील व मैइनुद्दीन ने सिपाही अनिल पर लाठियां बरसाना शुरू कर दीं। सिपाहियों से मारपीट के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। बाद में किसी तरह घायल सिपाही सिपाही रोहित व अनिल बंडा थाने पहुंचे और अफसरों को हमले की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम पर हमले में कासिम, तस्लीम उर्फ अंकल, अब्दुल रजाक, तालिब, तस्लीम मोहम्मद, शकील, मैइलुद्दीन के अलावा 20-25 अज्ञातों पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टिप्पणियाँ