हिंदू शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।
गत दिनों सितंबर तक दिल्ली के शंकर नगर स्थित आर. ए. गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 34वीं विद्या भारती प्रांतीय आवासीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली प्रांत के कुल प्रतिभागी, संरक्षक आचार्य-आचार्याओं एवं निर्णायकमंडल की लगभग 700 संख्या रही। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन 2 सितंबर को हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय शूटिंग ओलंपियन श्री दीपक कुमार ने कहा कि भारत का भविष्य खेल और पढ़ाई के समन्वय से अत्यधिक उज्ज्वल बन सकता है। दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद,गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक आदि की प्रतियोगिताएं हुई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे क्रीड़ा भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राकेश गोस्वामी। समापन सत्र में सभी विजेताओं ने पद संचलन करते हुए मंचासीन अधिकारियों का अभिवादन किया तथा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं हिंदू शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात् ध्वज को सम्मानपूर्वक उतार कर दिल्ली प्रांत के खेल अधिकारी को सौंपा गया तथा प्रज्ज्वलित मशाल को बुझा कर खेलों की समाप्ति की घोषणा कर की गई।
महिलाओं को कैब चालक का प्रशिक्षण
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सेवा भारती, दिल्ली और दिल्ली पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत महिलाओं को गाड़ी चलाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कमला मार्केट पुलिस थाने में 1 सितंबर से शुरू हो गया है। तीन महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 60 महिलाएं भाग ले रही हैं। इन्हें व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) और सैद्धांतिक (थ्योरी) दोनों तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सेवा भारती, दिल्ली के महामंत्री सुशील गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इन महिलाओं का लाइसेंस भी बनवाया जाएगा और इसके लिए जो खर्च होगा, वह भी उनसे नहीं लिया जाएगा। इन महिलाओं को सवारी और व्यावसायिक वाहन चलाने वाली दिल्ली की अनेक बड़ी कंपनियों से जोड़ा जाएगा, ताकि इन्हें काम मिल सके। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं इन महिलाओं का कहना है कि दिल्ली पुलिस को हम अभी तक कानून-व्यवस्था संभालने वाली एक महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसी के रूप में ही जानते थे, लेकिन उसका यह मानवीय चेहरा देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। इन महिलाओं ने सेवा भारती, दिल्ली की भी प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ