भारत Vs पाकिस्तान: एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। कोलंबो में खेले गए मैच में पाकिस्तान 229 रनों से हारा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 122 रन और केएल राहुल ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान की टीम भारतीय शेरों के आगे ढेर हो गई। भारत की तरफ से कुलदीप ने 5 विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से फखर ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली। वहीं कोहली ने केएल राहुल (नाबाद 111) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर नाबाद 233 रन की साझेदारी की, जो अब एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी है। पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामना करते हुए, कोहली ने 129.79 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और तीन छक्के लगाए। कोहली ने वनडे में आखिरी शतक जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था जब उन्होंने तिरुवनंतपुरम में नाबाद 166 रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली, सचिन को छोड़ा पीछे
एशिया कप के पहले मैच में अपने फ्लॉप शो को पीछे छोड़ते हुए, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में जोरदार शतक लगाया। 84 गेंदों पर अपना 47वां वनडे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 77वां शतक जड़ते हुए, कोहली इस प्रारूप में सबसे तेज़ 13 हजार रन बनाने वाले भी बन गए। इस मामले में कोहली ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार रन पूरे किये, जबकि सचिन ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 321 पारियां ली थीं। सूची में तीसरे नंबर पर रिकी पोटिंग हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि 341 पारियों में हासिल की थीं।
कोहली अब वनडे में 13 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर (18,426), श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234), ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग (13,704) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13,430) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
टिप्पणियाँ