सहारनपुर। पश्चिम उत्तरप्रदेश के मोस्ट वांटेड खनन माफिया हाजी इकबाल की सही लोकेशन दुबई में मिल गई है। वह सालभर से वहीं छिपा हुआ है। एक लाख के इनामी गैंगस्टर इकबाल की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है।
पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर मिर्जापुर पुलिस थाने में तीन दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और अपने चार बेटों पर भी गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं और ये पांचों आरोपी जेल में हैं। हाजी इकबाल पर अवैध खनन करने, सरकारी संपत्तियों को खुर्दबुर्द करने, एनजीटी की जुर्माना राशि न जमा करने, बलात्कार, जानलेवा हमला, भूमि हथियाने, फर्जी यूनिवर्सिटी चलाने जैसे मामले दर्ज हैं।
यूपी एसटीएफ पुलिस को उसकी तलाश है और पिछले डेढ़ साल से वह फरार चल रहा है। हाजी इकबाल की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वह एक शेख के साथ खड़ा हुआ है, जिसके बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आई। जांच पड़ताल में मालूम हो गया कि वो दुबई में छुपा हुआ है।
पुलिस ने हाल ही में इस तस्वीर के आधार पर पासपोर्ट कार्यालय में संपर्क किया तो ये जानकारी मिली है कि हाजी इकबाल ने ऑनलाइन आवेदन कर अपने पासपोर्ट का पता सहारनपुर के बजाय गुरुग्राम करने के लिए कहा है, जिसके बाद पुलिस ने उस पर आपत्ति लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अब ये पता लगा रही है कि वो दुबई कैसे पहुंचा। हालांकि दुबई के लिए वीजा की प्रकिया आसान है, लेकिन इतने लंबे समय तक रहने के लिए दूतावास अनुमति की जरूरत होती है। एसएसपी डॉ विपिन टाडा के मुताबिक हाजी इकबाल को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय और अन्य विधि विशेषज्ञों से मदद ली जा रही है।
टिप्पणियाँ