लखनऊ एवं आसपास के जनपदों में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने लखनऊ जनपद के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. सोमवार को भी बारी बारिश एवं बिजली कड़कने का अनुमान बताया गया है. उधर, मीरजापुर जनपद में बीती रात बिजली गिरने की घटना से सात बच्चे बेहोश हो गए. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र हैं.
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जनपद के पटेहरा ब्लॉक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई. आकाशीय बिजली गिरने से इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए. विद्यालय के 7 बच्चे बेहोश हो गए. घटना के बाद अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे के आस पास छात्र – छात्राएं भोजनालय में थे. उसी समय आकाशीय बिजली विद्यालय के परिसर में गिरी. आकाशीय बिजली गिरने से नयंसी , आदर्श , रिया, चांदनी , आकांक्षा , अदिति व शिवांशी बेहोश हो गए. बच्चों का इलाज किया जा रहा है. सभी बच्चों की हालत स्थिर है.जवाहर नवोदय विद्यालय, मिर्जापुर के प्राचार्य डा. एस. पी. त्रिपाठी का कहना है कि रात करीब साढ़े आठ बजे की घटना है. ऐसा वज्रपात मैंने पहले कभी नहीं देखा. बहुत तेज प्रकाश के साथ आकाशीय बिजली विद्यालय परिसर में गिरी थी. भय के कारण 7 बच्चे बेहोश हो गए थे. घटना के बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी का स्वास्थ्य ठीक है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे में लखनऊ में भारी तूफ़ान और तेज बारिश की आशंका है. सभी को अलर्ट रहने को कहा गया है. लखनऊ के आस – पास जनपदों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के निजी और सरकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी लखनऊ ने कहा है कि इस आदेश का अनुपालन सख्ती से कराया जाए. सभी स्कूलों को बंद किया जाय. भारी बारिश के कारण लखनऊ के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
टिप्पणियाँ