उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मंडुआडीह थाने की मड़ौली चौकी के प्रभारी अजय यादव को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराने वाले एक व्यक्ति से धारा बढ़ाने के लिए 25 हजार रुपये घूस मांगा था। आरोपी दारोगा के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी अजय यादव मूल रूप से प्रयागराज जिले के थरवई थाना के कुहौना सिकंदरा का निवासी है। 71 दिन पहले ही उसे पहली बार चौकी प्रभारी बनाया गया था।
चौकी इंचार्ज ने पीड़ित पक्ष से कहा था कि कूटरचना सहित अन्य आरोपों से संबंधित धारा बढ़ाकर वह मुकदमे को मजबूत कर देगा। इसके बदले 25 हजार देना पड़ेगा। रुपये न देने पर फाइनल रिपोर्ट लगाने की धमकी दे रहा था। बिसन दास खन्ना ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह को प्रकरण की जानकारी दी।
योजना के तहत इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने केमिकल युक्त नोट दिया। इसके बाद बिसन दास ने मड़ौली चौकी प्रभारी को फोन कर रुपये देने की बात कही। चौकी इंचार्ज ने बिसन दास को चौकी बुलाया और रुपये हाथ में जैसे ही थामा वैसे ही ट्रैप टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ