भारत मण्डपम से आलोक गोस्वामी
जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राज़ील को प्रेसिडेंसी का प्रतीक सौंपते हुए कहा कि ब्राज़ील को हम पूरा सहयोग देंगे, हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में, G-20 हमारे साझा लक्ष्यों को और आगे बढ़ाएगा।
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/EPAOJQAgti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
मोदी ने कहा कि जैसा आप सब जानते हैं, भारत के पास नवंबर तक G-20 प्रेसीडेंसी की जिम्मेदारी है। अभी ढाई महीने बाकी हैं। दो दिन में हुए सत्रों के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने सदस्यों से कहा कि इन दो दिनों में, आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं, सुझाव दिए हैं, बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ये ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है।
भारत के प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एक प्रस्ताव रखा कि नवंबर के अंत में G-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन और रखा जाए। उस सेशन में इस शिखर सम्मेलन के दौरान तय विषयों की समीक्षा की जा सकती है।
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और… pic.twitter.com/lNyBVo8mBZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
इसी के साथ, प्रधानमंत्री ने इस G-20 समिट के समापन की घोषणा की और कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का रोडमैप सुखद हो-स्वस्ति अस्तु विश्वस्य! अर्थात संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो।
मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ