नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जेएनयू के कावेरी छात्रावास में रह रहे छात्रों पर बार-बार हो रहे हमले की निंदा की है. विद्यार्थी परिषद् ने कहा- ऐसा ज्ञात हुआ है कि कम्युनिस्ट गैंग के सदस्य कावेरी छात्रावास में रह रहे छात्रों को मारने-पीटने के लिए परिसर के बाहर से गुंडे लाए थे।
इंडियन यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी मो.फारूख आलम को कल प्रॉक्टर कार्यालय द्वारा कावेरी छात्रावास से निकाला जा रहा था। जब वह एनएसयूआई का हिस्सा था तब उसे जेएनयू छात्रा के साथ यौन दुर्व्यवहार किये जाने पर दंडित किया गया था। बाद में उसने बिहार के बरारी निर्वाचन क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए एनएसयूआई छोड़ दिया था।
प्रॉक्टर कार्यालय द्वारा उसे यौन उत्पीड़न के दोषी पाए जाने के मामले में दो साल से अधिक समय से छात्रावास खाली करने के संबंध में नियमित नोटिस दिया जा रहा था । वह ऐसे समय में हॉस्टल की सीटों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए रखा जब नए छात्र छात्रावास के लिए संघर्ष कर रहे हैं। और वह भी दो साल से अधिक समय से अवैध कब्जा कर रखा है। एबीवीपी इस घटना में किसी भी रूप में शामिल नहीं थी।
उक्त घटना मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे के आसपास हुई और इस बीच वामपंथी गुंडों ने छात्रावास खाली कराने की प्रक्रिया को रोकने के लिए भीड़ को इकट्ठा कर लिया था। यह प्रायोजित ड्रामा लोकेंद्र नाथ मिश्रा, शुधांशु शेखर, नदीम अहमद एवं अन्य बाहरी लोगों द्वारा कावेरी छात्रावास में रह रहे छात्रों को पीटने और धमकी देने के कारण सभी के संज्ञान में आया। कावेरी छात्रावास में रह रहे छात्रों ने चिंता व्यक्त करते हुए बयान जारी कर वामपंथी गुंडों द्वारा नियमित हमले की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रावास खाली कराने की प्रक्रिया को रोकने के लिए पूरा स्वांग रचा गया था।
एबीवीपी (जेएनयू) के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने कहा, “एबीवीपी गंभीर यौन उत्पीड़नकर्ता मो.फारूख आलम के कुकृत्यों को वामपंथी गैंग द्वारा पर्दा डालने के प्रयासों की कड़ी निंदा करता है। मो. आलम रामनवमी के दौरान हिंदू विरोधी कावेरी छात्रावास हिंसा के पीछे का मास्टरमाइंड था, जिसमें वामपंथी गुंडों ने कावेरी छात्रावास पर हमला किया था। हमारा मानना है कि विश्वविद्यालय परिसर एक ऐसा स्थान होना चाहिए जहां छात्र ज्ञानार्जन कर सार्थक जीवन जीने एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण में योगदान देने के लिए आते हैं।”
एबीवीपी-जेएनयू के इकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा, “एबीवीपी किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसी घटना के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती है। जेएनयू परिसर में चल रहे नए छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया में नवागंतुक छात्रों सहायता करने में व्यस्त हैं।”
टिप्पणियाँ