अलीगढ़। मथुरा में विस्फोटक की छड़ें फेंककर दहशत फैलाने वाले अलीगढ़ के चांद मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विरोधी पक्ष से गैराज खाली कराने को चांद ने साथी रिजवान के साथ मिलकर षडयंत्र रचा था और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही डायल 112 पर सूचना दी थी। पुलिस फरार रिजवान की तलाश में जुटी हैं।
अफसरों के मुताबिक, अलीगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना गोंडा क्षेत्र में अलीगढ-पलवल मार्ग पर दो बाइक सवार एक बैग को संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे फेंक कर गए हैं। कंट्रोल रूम के जरिए एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई थी और मौके पर पहुंचकर बैग को कब्जे में ले लिया था। जांच में बैग के अंदर विस्फोटक पदार्थ मिला तो एजेंसियां सतर्क हो गईं। पता होते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ सीनियर अधिकारी भी पहुंच गए थे।
ब्रज में दो दिन बाद जन्माष्टमी का त्योहार होने की वजह से पुलिस की टेंशन बढ़ गई थी। जांच में पता चला कि बरामद अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल सुरंग-खदान में विस्फोट के लिए किया जाता है। डेटोनेटर में विस्फोट के समय प्रयोग होने वाली जो कैंडिल्स बरामद हुई हैं, वह अधूरा पार्ट थीं। यह पता होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली, हालांकि पुलिस टीमों को विस्फोटक की छड़ें फेंकने वालों की गिरप्तारी में तेजी से जुटने के निर्देश जारी कर दिए गए थे।
एसपी सिटी अलीगढ़ मृगांक शेखर पाठक ने मीडिया को बताया कि सीसीटीबी कैमरों की छानबीन के बाद पुलिस टीम एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक अपना चांद कुरैशी निवासी टोली मोहल्ला कस्बा नौहझील मथुरा बताया। तलाशी में उसके कब्जे से एक डेटोनेटर विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने में लगा रहा मगर सख्ती पर सच राज उगल दिया। चांद का साथी नौहझील क्षेत्र के इमामबाड़ा निवासी रिजवान फरार हो गया। चांद नौहझील निवासी जावेद के साथ साझेदारी में गैराज चलाता था। दोनों में विवाद हो गया।
अब गैराज पर कब्जा लेने के लिए उसने जावेद व निजाम को फंसाने का प्लान बनाया था। फरार हुए रिजवान का भाई राजस्थान में पत्थर तोड़ने का काम करता है, जिसमें विस्फोटक सामग्री प्रयोग होती है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चांद कुरैशी व उसके साथियों ने विस्फोट में इस्तेमाल होने वाला सामान कहां से खरीदा। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि अभियुक्त चांद मथुरा जिले का रहने वाला है। सूचना देने वाले युवक ने दो लोगों को फंसाने के लिए साजिश रची थी। उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। बरामद हुआ विस्फोटक इस्तेमाल करने योग्य स्थिति में नहीं था। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
टिप्पणियाँ