एसटीएफ ने प्रतिबन्धित वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 सक्रिय सदस्यो – इंजमाम, वसीम और आसिफ को गिरफ्तार किया है। इंजमाम , प्रयागराज जनपद का रहने वाला है। वसीम और आसिफ ये दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी है। अभियुक्तों के कब्जे से 500 प्रतिबन्धित प्रजाति के तोते बरामद किए गये हैं।
विगत दिनों से एसटीएफ को भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिबन्धित वन्य जीवों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। सूचना मिली कि प्रतिबन्धित वन्य जीवों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों द्वारा प्रयागराज से वाराणसी की तरफ एक अर्टिगा कार से तोते को ले जाया जा रहा है।
इस सूचना पर एसटीएफ ने प्रयागराज स्थित बांगड़ धर्मशाला के पास पहुंच कर वन विभाग को सूचित किया । कुछ समय पश्चात् उपरोक्त अर्टिगा कार को बांगड़ धर्मशाला के पास रोककर तलाशी ली गयी। तोतो को क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूसकर 05 पिंजड़ों व प्लास्टिक के बैंग में भरा गया था, जिसपर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी तथा बरामद तोतों को वन विभाग को सौंप दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उन लोेगों का प्रतिबन्धित वन्य जीवों की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये प्रयागराज से वन्य जीवों एवं पक्षियों को खरीदकर अन्य राज्यों बिहार, झारखण्ड व पश्चिम बंगाल में ऊँचें दामों में बेचता है।
टिप्पणियाँ