नई दिल्ली। छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव हुआ। उत्तराखंड की बागेश्वर, यूपी के घोसी, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, त्रिपुरा के धनपुर और बॉक्सनगर, केरल के पुथुपल्ली और झारखंड की डुमरी में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। बागेश्वर में 56. 85 प्रतिशत, डुमरी में 64.84 प्रतिशत, धूपगुड़ी में 76 प्रतिशत, घोसी विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.30 प्रतिशत मतदान हुआ। केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर 73 प्रतिशत मतदान हुआ है। त्रिपुरा के बॉक्सानगर में 85.52 और धनपुर में 81.34 प्रतिशत वोटिंग हुई।
बागेश्वर उपचुनाव में 56.85 प्रतिशत मतदान हुआ। 1 लाख 18 हजार 264 मतदाताओं में से 67243 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ। चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था।
बागेश्वर में भाजपा और कांग्रेस सहित कुल पांच उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है। बड़ी संख्या में मतदाता दूरस्थ गावों से महिलाएं पैदल चलकर वोट डालने के लिए मतदान स्थल पर पहुंची। मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह दिखने को मिला। 95 वर्षीय बुजुर्ग बिरमा देवी को कुर्सी पर बैठाकर डंगोली बूथ पर मतदान केंद्र तक लाया गया।
घोसी में करीब 51 प्रतिशत मतदान
मऊ़ जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव में मतदान निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शाम 6 बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाया गया, जहां पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में ईवीएम मशीन की रखवाली की जाएगी। घोसी विधानसभा उपचुनाव में 239 मतदान केन्द्रों पर 455 बूथों पर मतदान हुआ। इस सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान कम रहा। जहां 2019 में हुए उपचुनाव में 58.67 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं पिछले साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 58.59 रहा था।
धूपगुड़ी में शाम पांच बजे तक 75.82 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी सीट पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कहीं से भी हिंसा व हंगामे की कोई सूचना नहीं है। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती थी जिसकी वजह से लोगों ने निश्चिंत होकर मतदान किया। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि शाम 5:00 बजे तक 75.82 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस साल की शुरुआत में भाजपा विधायक बिष्णु पद राय के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ है।
त्रिपुरा की दो सीटों पर उपचुनाव
त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को 11 बजे तक बोक्सानगर सीट पर 40.49 फ़ीसदी तथा धानपुर सीट पर 39.48 फीसदी मतदान हो चुका था। भाजपा की प्रतिमा भौमिक ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद धानपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था जबकि बोक्सानगर सीट वामदल के विधायक समसुल हक के निधन के बाद खाली हुई थी। इसी वजह से दोनों सीटों पर उपचुनाव हुआ।
टिप्पणियाँ