कानपुर जनपद में कन्वर्जन का एक अनोखा मामला सामने आया है। हिंदू युवक ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम लड़की का पिता जोकि एक मौलवी भी है। उसने कन्वर्जन कराने के बाद अपनी बेटी से निकाह कराया था। हिन्दू युवक का यह भी कहना है कि पहले उसने मुस्लिम लड़की के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था। दोनों का प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन बाद में लड़की के घर वालों ने युवक पर कन्वर्जन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और मौलवी ने उसका कन्वर्जन करने के बाद निकाह करवाया था। निकाह का वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकरण की जानकारी लोगों को हुई।
ये भी पढ़ें- घर वापसी : इस्लाम त्याग दो भाइयों ने अपनाया सनातन धर्म, आर्य समाज मंदिर में बने हिंदू
जानकारी के अनुसार हिंदू युवक अंकित का मुस्लिम लड़की फ़रीन से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों को लग रह रहा था कि उनके घर वाले शादी के लिए सहमत नहीं होंगे इसलिए दोनों ने घर से छिप कर शादी कर ली थी। अंकित का कहना है कि उन दोनों ने मंदिर में शादी की थी, लेकिन बाद में जो वीडियो सामने आया उसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि बकायदे निकाह पढ़ाया गया था। अंकित कानपुर जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मुस्लिम लड़की फ़रीन भी उसी गांव की रहने वाली है। दोनों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अंकित के पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत की है कि अंकित का कन्वर्जन कराकर उसका नाम चांद मोहम्मद रखा गया। यह सब लड़की फरीन के पिता शमीम ने कराया। लड़की का पिता शमीम एक मौलवी भी है।
इस प्रकरण की जानकारी होने के बाद बजरंग दल के अध्यक्ष कृष्णा तिवारी का कहना है कि कानपुर में पहले भी कन्वर्जन के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस इस पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था इसकी जांच के लिए एक टीम वहां भेजी गई थी। अंकित और फरीन का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था 6 महीना पहले उन लोगों ने घर से भाग कर शादी कर ली थी। फिर अंकित का कन्वर्जन कराके उसका नाम चांद मोहम्मद रख दिया गया।
ये भी पढ़ें- घर वापसी : जशपुर में 183 लोगों ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म
टिप्पणियाँ