देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश पर वन विभाग अपने जंगलों से अतिक्रमण हटाने के अभियान पर जुटा हुआ है। तराई पश्चिम के आम पोखरा जंगल से चार हेक्टेयर बेशकीमती जमीन खाली करवाई गई।
डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि शिवनाथपुर पश्चिमी बीट प्लाट सं-01 (आमपोखरा राजि) में आज यानि सोमवार को अतिक्रमण बेदखली की कार्रवाई की गई। इस प्रशासनिक कार्रवाई में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। वन विभाग द्वारा शुरू की गई इस कार्रवाई में कच्चे पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए और करीब चार हेक्टेयर क्षेत्रफल की सीमा पर अतिक्रमणकारी द्वारा बनाई गई तारबाड़ को जेसीबी से हटा दिया गया।
वन विभाग की ओर से उपप्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रशिक्षु अधिकारी (सहायक वन संरक्षक) तथा प्रभाग के अंतर्गत चार राजियों (आमपोखरा, रामनगर, बैलपड़ाव, बन्नाखेड़ा) के वनक्षेत्राधिकारियों सहित स्टाफ उपस्थित रहा। राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार तथा पुलिस विभाग की ओर से सीओ रामनगर भी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
अभी तक करीब साढ़े तीन हजार एकड़ जंगल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। फॉरेस्ट नोडल अधिकारी डॉ पराग धकाते के मुताबिक अभियान तेज किया गया है। अभियान में बाधा डालने और वन कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जा रही है।
टिप्पणियाँ