तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान का लगातार विरोध हो रहा है। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने उदयनिधि के बयान को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की इस बयान पर चुप्पी बेहद शर्मनाक है। साफ है विपक्षी घमंडिया गठबंधन का यह पूरा जमावड़ा (सभी दल) वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू हितों और हिंदू धर्म की अवहेलना करता है और आगे भी करता रहेगा, क्योंकि इनकी बुनियादी सोच ही हिंदू विरोधी है।
बता दें कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री और स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान में कहा था कि कुछ व्यवस्था ऐसी होती है, जिसका न होना ही अच्छा माना जाता है। सनातन धर्म उनमें से एक है। सनातन धर्म, डेंगू और मलेरिया की तरह है, जिसका खत्म होना जरूरी है। उनके इस बयान पर जब बवाल बढ़ा तो उन्होंने सफाई भी दी थी। इस बयान को लेकर लोगों ने दिल्ली में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- सनातन धर्म के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान देने पर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मामला दर्ज
टिप्पणियाँ