आपदा के समय आधुनिक तकनीक की सहायता से कैसे धन और जीवन की रक्षा की जा सकेगी, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
गत दिनों अगस्त को भुवनेश्वर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम और छत्तीसगढ़ के कुछ चयनित स्वयंसेवकों को प्राकृतिक आपदा और आकस्मिक दुर्घटना में जान-माल की रक्षा तथा तत्काल उपयुक्त सेवा कैसे प्रदान की जाए, इसका प्रशिक्षण दिया गया।
उत्कल बिपन्न सहायता समिति के अध्यक्ष अक्षय बिट्ट की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ। समारोह में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. अनंत पंडारे, एनडीआरएफ की तीसरी बटालियन के डिप्टी कमांडेंट धनंजय कुमार, राष्ट्रीय सेवा भारती के संगठन मंत्री सुधीर कुमार और संयुक्त महामंत्री विजय पौराणिक आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र में सुधीर कुमार ने कहा कि आपदा के समय आधुनिक तकनीक की सहायता से कैसे धन और जीवन की रक्षा की जा सकेगी, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
टिप्पणियाँ