सोशल मीडिया पर आए दिन फेक न्यूज और फर्जी मैसेज वायरल होते रहते हैं। फर्जी दावों के साथ कुछ भी शेयर किया जाता रहता है। आपके पास भी ऐसे मैसेज आते रहते होंगे, इसलिए ऐसे मैसेज पर भरोसा करने से पहले जांच लें, उसके बाद ही किसी और को फॉरवर्ड करें।
इन दिनों ऐसे ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम-वाणी योजना के तहत सरकार 15000 रुपये किराया और वाई-फाई पैनल दे रही है। साथ ही नौकरी देने का भी वादा किया जा रहा है। इसके बदले उसे 750 रुपए शुल्क देना होगा।
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1696067016145457202?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1696067016145457202%7Ctwgr%5E7309a8ae9e16f5a98b292ae4d39ddced9fe58097%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskarhindi.com%2Ffake20news%2Fis-the-government-giving-rs-15000-rent-and-wi-fi-panel-under-pm-vani-scheme-know-the-truth-of-this-claim-958307
इस मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। पीआईबी ने कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक पत्र में ‘पीएम-वाणी योजना’ के तहत ₹750 शुल्क के बदले वाई-फाई पैनल, ₹15,000 किराया और नौकरी देने का वादा किया जा रहा है, यह दावा पत्र पूरी तरह से फर्जी है। यह मैसेज फर्जी है। पीआईबी ने यह भी कहा कि टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट किसी भी व्यक्ति से किसी तरह के पैसे की मांग नहीं करता है। इसलिए ऐसे दावा करने वाले मैसेज के झांसे में न आएं।
टिप्पणियाँ