फरहिना खातून ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म, फिर हिंदू प्रेमी करण के साथ मंदिर में किया विवाह, अब मिल रही धमकी

फरहिना खातून अब खुशबू बन चुकी हैं, उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ हैं और बार-बार धमका रहे हैं।

Published by
WEB DESK

बिहार के मुजफ्फरपुर में घर वापसी का मामला सामने आया है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरहिना खातून नामक मुस्लिम युवती ने अपने प्रेमी के लिए इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म को स्वीकार किया। उसके बाद प्रेमी के साथ मंदिर से शादी कर ली। इधर उसके परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई तो प्रेमिका खुद कोर्ट पहुंच गई, जहां उसने बताया कि वह अब खुशबू बन गई है और करण के साथ ही रहेगी।

जानकारी के अनुसार करण और फरहिना दोनों मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल पहले दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन उसके घर वाले तैयार नहीं थे। उसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। उसके परिजन उसके हिन्दू धर्म अपनाने और हिंदू युवक से विवाह से खुश नहीं हैं। उन्होंने प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया।

इस बात की जानकारी मिलने पर लड़की खुद से थाने पहुंच गई, जहां से उसे कोर्ट ले जाकर बयान दर्ज करवाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में खुशबू (पूर्व नाम फरहिना) ने कहा, “मैं और करण दोनों बालिग हैं और साथ रहना चाहते हैं।” गले में मंगलसूत्र पहने और मांग में सिंदूर लगाए खुशबू ने बताया कि दोनों पहले ही हिन्दू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी कर चुके हैं। खुशबू ने बताया कि उनके परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ हैं, और बार-बार धमका रहे हैं।

ये भी पढ़ें- घर वापसी : 6 परिवार के 35 लोगों ने की घर वापसी, ईसाई छोड़ अपनाया सनातन धर्म

Share
Leave a Comment