अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास वर्दीधारी पुलिसकर्मी द्वारा ईसाई मत में कन्वर्जन कराया जा रहा है। कन्वर्जन का यह आरोप भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर लगाया है। उन्होंने साक्ष्य के तौर पर इससे सम्बंधित एक वीडियो भी ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “ऐसा लगता है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) के अध्यक्ष किसी स्वप्न में खोए रहते हैं। पंजाब पुलिस का एक अधिकारी वर्दी और पगड़ी पहनकर श्री दरबार साहिब अमृतसर के परिसर में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा है। यह व्यक्ति अमृतसर के माहल गाँव में एक चर्च का पादरी बताया जा रहा है।”
It seems @SGPCAmritsar President lives in a la la land, if Punjab Police officer, was alleged practicing the Christian religion on the premises of Shri Darbar Sahib Amritsar while wearing a uniform and turban. The person is supposed to be a pastor of a church in Village Mahal,… pic.twitter.com/L4ZFjK5jzy
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) August 29, 2023
उन्होंने आगे लिखा, “मेरा सवाल यह है कि SGOC ईसाई धर्मांतरण के खिलाफ बोलने से क्यों डरता है। क्या यह सुखबीर सिंह बादल के दबाव के चलते हो रहा है। चूँकि, ईसाई पंजाब की आबादी के 20% हैं और वे चुनावी गणित में मायने रखते हैं। इसलिए क्या हम यह मानें कि सब कुछ पहले से तय हो रखा है और ईसाइयों द्वारा हमारे गुरुद्वारों पर कब्जा करने तक का इंतजार करें?”
वहीं वीडियो के सामने आने के बाद सिख समुदाय से जुड़ी संस्थाओं में भारी आक्रोश है। सिख संस्थाओं ने वीडियो सामने आने के बाद इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपित पुलिसकर्मी ने माफी मांगते हुए अपनी सफाई में कहा कि बुजुर्ग की तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए उसने उसके लिए प्रार्थना की थी। इस दौरान किसी भी तरह से कन्वर्जन की कोशिश नहीं की है। सिख मेरे भाई है यदि फिर भी प्रार्थना से किसी की भावना को ठेस पहुँची है तो वह उसके लिए क्षमाप्रार्थी है।
टिप्पणियाँ