कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट से 10 लोगों की मौत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पुख्ता सूचना के आधार पर उत्तर 24 परगना जिले की दो अलग-अलग जगहों से 12 चक्के वाले पांच ट्रैकों में भारी विस्फोटक बरामद किए हैं।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने मंगलवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमडांगा और सजीरहाट में इन ट्रकों को घेर कर तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक और प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए हैं। बरामद किए गए पटाखों का बाजार मूल्य करीब डेढ करोड़ रुपये है।
दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनकी पहचान विमल धारा (40) और सफीक अली (53) के तौर पर हुई है। विमल दत्तापुकुर का रहने वाला है, जबकि सफीक बारासात का निवासी है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोटक कहां से आए और कहां-कहां पहुंचाए जाने थे।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ