केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। रक्षा बंधन के मौके पर देश की महिलाओं को यह पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर को लेकर यह फैसला लिया गया है। अब सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर पहले से 200 रुपये सस्ता मिलेगा। अगस्त माह के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 1103 रुपये थी। मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये थी।
बता दें कि केंद्र सरकार अभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अब उन्हें 200 और सस्ता मिलेगा यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 400 रुपए कम में रसोई गैस मिल जाएगी। बताते चलें कि इससे पहले अगस्त महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की थी। हालांकि, उस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था।
टिप्पणियाँ