देहरादून। शहर में शत्रु संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को जांच पड़ताल में तेजी लाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। एक अनुमान के अनुसार देहरादून में करीब बीस हजार करोड़ की शत्रु संपत्ति है। इस सरकारी संपत्ति पर सैकड़ों लोगों का कब्जा है। जानकारी के अनुसार देहरादून की डालनवाला और करनपुर की शत्रु संपत्ति मामले में पुलिस ने डालनवाला थाने में एक एफआईआर दर्ज की है, ये रिपोर्ट इस्लामुद्दीन अंसारी की तरफ से दर्ज करवाई गई है।
एफआईआर में बताया गया है कि सोराब खान द्वारा अमीर आफ काबुल सरदार मोहम्मद खान पठान की पत्नी बीबी जुबेदा (जवीदा) शत्रु संपत्ति काबुल हाउस की जमीन को एक षड्यंत्र के तहत अपने नाम कराने का कृत्य किया जा रहा है, जिसकी जांच प्रशासन को करनी चाहिए। एफआईआर में पर्याप्त जानकारी और साक्ष्य दिए गए हैं, जिसमें ये बताया गया है कि कैसे-कैसे फर्जी विरासत और के दस्तावेजों के आधार पर सोराब खान ने शत्रु संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए नगर निगम के दस्तावेजों में भी हेर फेर किए। बताया गया है कि नगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा भी उक्त जमीन के दस्तावेजों, मृत्यु प्रमाण पत्र में छल पूर्वक बदलाव किए जाने की जानकारी इस रिपोर्ट में दी गई है।
बहरहाल पुलिस-प्रशासन ने एफआईआर के दिए साक्ष्यों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि काबुल हाउस की जमीन पर कई भू-माफिया गिद्ध की नजर बनाए बैठे हैं। जिसमें कई सफेद पोश भी हैं। ये मामला सीएम कार्यालय के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी के निर्देश पर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।
टिप्पणियाँ