चंडीगढ़। हरियाणा में हार्ट अटैक से रोजाना औसतन 33 लोगों की मौत हो रही है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सदन में यह रिपोर्ट पेश की। कांग्रेस विधायक जयवीर सिंह ने सरकार से पूछा था कि इस वर्ष के दौरान हरियाणा में हार्ट अटैक से कितने लोगों की मौत हुई है और इसका क्या कारण है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में एक जनवरी से 31 जुलाई तक हार्ट अटैक अथवा हार्ट फेलियर के कारण कुल 7026 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में औसतन रोजाना 33 लोग तथा एक हजार व्यक्तियों की प्रति माह मौत हो रही है।
हरियाणा सरकार का दावा है कि मेडिकल सर्टिफिकेशन ऑफ कॉज ऑफ डेथ (एमसीसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में एक्यूट रुमैटिक बुखार और क्रोनिक रुमैटिक हृदय रोग, उच्च रक्तचाप रोग, इस्केकिम हृदय रोग, पलमोनरी सरकुलेशन के रोग और हृदय रोग के अन्य रूप, सेरेब्रोवास्कुलर रोग, सर्कुलेटरी सिस्टम के अन्य रोग हरियाणा में हार्ट अटैक अथवा हार्ट फेलियर का मुख्य कारण माने गए हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ