विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि जिहादी मानसिकता के कारण हिंदू समाज के पर्व और उत्सव पर लगातार हमले हो रहे हैं। हरियाणा के मेवात, नूंह की घटना भी इसी मानसिकता के चलते हुई है। हिंदू समाज को लगातार उकसाने का कार्य हो रहा है लेकिन हम पूरी दुनिया में शांति और सुख की कामना करने वाले लोग हैं। हिंदू समाज से हम आग्रह करते हैं ऐसी घटनाओं का प्रतिकार अपने सांस्कृतिक धार्मिक संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए।
परिषद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविवार अपरान्ह में यहां महमूरगंज स्थित एक होटल में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मेवात यात्रा सावन के आखिरी सोमवार को पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि जी-20 को ध्यान में रखते हुए हम अपनी यात्रा पूरी करेंगे। जलाभिषेक यात्रा जहां से निकलना है वह बेहद ही संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से निकाला जाएगा। यात्रा में संतों के साथ हिंदूओं का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व हिंदू परिषद भी शामिल होगी।
मेवात में हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि जलाभिषेक यात्रा के दौरान जो हुआ मुस्लिमों के एक पक्ष ने तैयारी के साथ किया। नूह की घटना खुफिया इकाई की विफलता है। उन्होंने नूह जैसी सांप्रदायिक घटना पर दो टूक कहा कि हम कभी किसी पर आक्रमण नहीं करेंगे, लेकिन जब आक्रमण हमारे ऊपर होगा तो उसका प्रतिकार जरूर करेंगे। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग करे। इस मामले में उन्होंने केंद्र सरकार के प्रयासों की जमकर प्रशंसा कर कहा कि अब अपराधियों के घर गिराए जा रहे हैं।
आलोक कुमार ने बताया कि परिषद अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। हम सब का प्रयास होगा कि अपनी धार्मिक सांस्कृतिक विरासत के आधार पर अजेय हिंदू शक्ति खड़ा हो। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का इतिहास स्थापना काल से ही हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने का रहा है। धर्मांतरण, लव जिहाद पर पूर्ण रूप से रोक, हिंदू धर्म संस्कृति का संवर्धन एवं संरक्षण, गौ माता की रक्षा के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ और मथुरा का उल्लेख कर कहा कि हमें अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन की सफलता के बाद काशी और मथुरा में भी भगवान अपने पूर्व स्वरूप में विराजित होंगे। काशी विश्वनाथ प्रकरण में हिंदू समाज की न्यायालय के द्वारा जीत होगी, ऐसा अध्ययन और वस्तु स्थिति देखने पर मैं अधिवक्ता होने के नाते कह सकता हूं। वार्ता में परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र, प्रांत मंत्री कृष्ण गोपाल भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ