नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा वामपंथी दल के प्रमुख नेताओं में से एक झलनाथ खनाल ने नेपाल में ईसाई कन्वर्जन बढ़ने का आरोप लगाकर इस पर चिन्ता व्यक्त करते हुए राष्ट्र के लिए खतरनाक बताया है।
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खनाल ने कहा कि नेपाल में कन्वर्जन के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं, जो ना सिर्फ संविधान के खिलाफ है, बल्कि देश की संस्कृति और सामाजिक सद्भाव के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में जबरन या लालच देकर कन्वर्जन कराना असंवैधानिक है। खनाल ने ऐसे कार्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
खनाल ने कहा कि नेपाल में कन्वर्जन कर यहां की सनातन सभ्यता और धर्म संस्कृति के खिलाफ बड़ा षडयन्त्र हो रहा है। उनका कहना है कि ईसाई कन्वर्जन कर हिन्दू संस्कृति और परम्परा पर आक्रमण किया जा रहा है। कई स्थानों पर गौहत्या की खबरें और उसको लेकर हो रहे विरोध की चर्चा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री खनाल ने कहा कि इस तरह की घटना देश में धार्मिक माहौल खराब कराने की साजिश रची जा रही है।
टिप्पणियाँ