तकनीक आगे बढ़ने के साथ-साथ साइबर खतरों में वृद्धि हो रही है। ऐसे में सुरक्षित पासवर्ड बनाना महत्वपूर्ण है। इतना याद रखें कि पासवर्ड की जटिलता बढ़ने पर सुरक्षा बेहतर हो जाती है
आपके पासवर्ड की सुरक्षा काफी हद तक उसकी जटिलता, विविधता और लंबाई पर निर्भर करती है। आपके सूटकेस के 3-डिजिट लॉक में तीन अंकों का प्रयोग किया जाता है- 000 से 999 तक। अगर आप अपना अंक भूल भी जाएं तो ताला तोड़ने की आवश्यकता नहीं है। अधिकतम 1000 अंकों को आजमाने पर लॉक खुल ही जाएगा। एटीएम और हैंडहेल्ड क्रेडिट कार्ड रीडर भुगतान मशीनों के चार अंकों के पिन को लीजिए। कोई हैकर अधिकतम 10 हजार बार प्रयास करके (शून्य से 9999 तक) आपका पिन तोड़ सकता है।
अर्थ यह कि जितना लंबा पासवर्ड, उतना ही सुरक्षित। अगर छह अंकों का पिन है तो उसके दस लाख भिन्न-भिन्न संयोजन संभव हैं। यह बात अलग है कि बहुधा लोग अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं की तिथियों, गाड़ी के नंबर, घर के नंबर, फोन नंबर आदि का प्रयोग ऐसे पिन के लिए भी कर लेते हैं जो उसकी जटिलता को समाप्त कर देता है। आपकी सूचनाओं तक पहुंच रखने वाले हैकरों को दस लाख बार प्रयास करने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर छह अक्षरों का पासवर्ड सिर्फ अंग्रेजी के लोअरकेस (छोटे अक्षरों) पर आधारित है तो कुल 308,915,776 प्रकार के पासवर्ड बनाये जा सकते हैं।
पासवर्ड की जटिलता बढ़ने पर सुरक्षा बेहतर हो जाती है। अगर छह अक्षरों का ऐसा पासवर्ड बनाएं जिसमें अंग्रेजी के छोटे ही नहीं, बड़े (कैपिटल) अक्षर भी हों तो संभावित पासवर्डों की संख्या बीस अरब के आसपास (19,770,609,664) हो जाती है। इन्हीं छह अक्षरों में अंकों को भी शामिल कर लिया जाए तो कुल 56,800,235,584 संभावनाएं बन जाती हैं, यानी लगभग 57 अरब। और अगर इन्हीं में अंग्रेजी के 20 सिम्बल्स (!, @, #, $, %, ^, &, * जैसे चिह्नों, निशानों) को जोड़ लें तो आपका पासवर्ड 109,418,989,131,512 पासवर्डों में से एक बन जाता है, यानी बहुत अद्वितीय और जटिल- लगभग 11 नील संभावनाएं (एक नील = 100 अरब)।
अब आप समझ गये कि क्यों आपसे आठ अक्षरों का ऐसा पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाता है जिसमें छोटे-बड़े अंग्रेजी के कैरेक्टर भी हों, अंक भी हों और सिम्बल भी? जब छह अक्षरों का ऐसा पासवर्ड इतना जटिल है तो आठ अक्षरों का कितना गजब का होगा? जी हां, ऐसे कुल 3,916,451,931,666,208 पासवर्ड संभव हैं, यानी लगभग 4 संख्य पासवर्ड (एक संख्य= दस लाख अरब)। ऐसे पासवर्ड को सामान्य रूप से भेदना संभव नहीं है जब तक कि हैकरों ने आपकी किसी लापरवाही का लाभ न उठाया हो, जासूसी का प्रयोग न किया हो, लीक हुए पासवर्डों तक पहुंच न बना ली हो या फिर तकनीकी शक्ति का प्रयोग न किया हो। लेकिन आप और हम जानते हैं कि इन सबके बावजूद हमारे पासवर्ड असुरक्षित हैं।
अगर छह अंकों का पिन है तो उसके दस लाख भिन्न-भिन्न संयोजन संभव हैं। यह बात अलग है कि बहुधा लोग अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं की तिथियों, गाड़ी के नंबर, घर के नंबर, फोन नंबर आदि का प्रयोग ऐसे पिन के लिए भी कर लेते हैं जो उसकी जटिलता को समाप्त कर देता है। आपकी सूचनाओं तक पहुंच रखने वाले हैकरों को दस लाख बार प्रयास करने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर छह अक्षरों का पासवर्ड सिर्फ अंग्रेजी के लोअरकेस (छोटे अक्षरों) पर आधारित है तो कुल 308,915,776 प्रकार के पासवर्ड बनाये जा सकते हैं।
इन्हें और सुरक्षित बनाने के लिए एक विकल्प यह हो सकता है कि हम बहुभाषीय पासवर्डों का प्रयोग करें। अगर आठ अक्षरों के पासवर्ड में अंग्रेजी के साथ-साथ देवनागरी के 52 अक्षरों में से कुछ अक्षर भी ले लिये जाएं तो आपका पासवर्ड 4,037,769,619,942,784,224 पासवर्डों में से एक हो जाएगा। यूनिकोड नामक तकनीक ने इसे संभव बना दिया है कि आप एकाधिक लिपियों के अक्षरों को एक साथ प्रयोग कर सकते हैं। अगर हम अन्य भाषाओं (जैसे चीनी लिपि के सरलीकृत रूप में लगभग 5000 अक्षर हैं) के अक्षरों को भी पासवर्ड में शामिल कर लें तो उसकी जटिलता के क्या कहने! और अगर पासवर्ड के आकार को आठ से बढ़ाकर दस या 12 कर दिया जाए तो? लेकिन फिर समस्या यह आ सकती है कि इन्हें याद कैसे रखा जाए?
(लेखक माइक्रोसॉफ्ट एशिया में डेवलपर मार्केटिंग के प्रमुख हैं)।
टिप्पणियाँ