मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से एक हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर नर्मदेश्वर भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या पहुंच चुके हैं। राम मंदिर परिसर में रामलला के चारों ओर परकोटे में छह मंदिरों की स्थापना होनी है। इसमें एक शिव मंदिर में नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना होगी। 600 किलो वजनी शिवलिंग के अयोध्या पहुंचने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आरती उतारी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में स्थित पवित्र ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से सवा चार फुट ऊंचा शिवलिंग विशेष रथ द्वारा श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंच गया है। मन अति प्रसन्न है। अब इंतजार उस क्षण का है, जब इस शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा भगवान रामलला के मंदिर परिसर के शिव मंदिर में होगी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ