रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में फिर दबिश दी है। ईडी की टीम ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर रायपुर और भिलाई में छापा मारा।
सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां भी छापे की कार्रवाई चल रही है। विजय भाटिया के यहां दोबारा जांच की जा रही है। यहां पूर्व में ईडी और आईटी के छापे पड़ चुके हैं।
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत बहुत आभार।”
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से शराब और कोयला परिवहन घोटाला को लेकर ईडी प्रदेश में छापे की कार्रवाई कर रही है। इन दोनों मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित सीएम के कुछ करीबी नेता भी शामिल हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ