नई दिल्ली। ‘गदर 2′ की रिलीज के बाद से पूरे देश में अभिनेता सनी देओल की चर्चा है। फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली है। इसके अलावा सनी देओल अपने बंगले की नीलामी को लेकर भी चर्चा में रहे। इस बीच सनी देओल ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सनी देओल 2019 में भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे। अब उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है।
सनी देओल ने कहा, `मनोरंजन की दुनिया में मैं वही करता हूं जो मैं चाहता हूं। मुझे जो भूमिका पसंद आती है, मैं वही भूमिका निभाता हूं। लेकिन राजनीति ऐसी नहीं है।अगर मैं किसी से काम करने का वादा करूं और वह काम न करूं तो यह गलत होगा।’
संसद में केवल 19 फीसदी उपस्थिति पर भी सनी देओल ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि `देश चलाने वाले लोग संसद में बैठे हैं। लेकिन क्या आपने उनका व्यवहार देखा है? मैं एक सोच के साथ राजनीति में आया हूं। अब मुझे एहसास हुआ है कि मैं एक अभिनेता के तौर पर जो भी कर रहा हूं वही कर सकता हूं। मेरे लिए एक से अधिक कार्य करना असंभव है। इसलिए मैं 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा।’ सनी देओल ने यह बात एक इंटरव्यू में की। सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ