बरेली में उपद्रवियों की तलाश में धरपकड़ अभियान तेज, अभी तक 15 गिरफ्तार, सैकड़ों की तलाश

संवेदनशील शीशगढ़ कस्बे में तीन दिन पहले किया गया था उपद्रव, बवालियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कीं 6 एफआईआर, इलाके में फोर्स तैनात

Published by
विशेष संवाददाता

बरेली। धार्मिक टिप्पणी को लेकर बरेली के शीशगढ़ कस्बे में बवाल के बाद पुलिस तेजी से उपद्रवियों की धरपकड़ में जुट गई है। अभी तक 15 बवालियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सपा चेयरमैन हाजी गुड्डू के करीबी किशोर सहित 4 नाबालिगों को सुधार गृह भेजा गया है। माहौल बिगाड़ने के मामले में 6 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। बाकी उपद्रवियों की तलाश में दबिशें जारी हैं।

बरेली के अति संवेदनशील शीशगढ़ कस्बे में तीन दिन पहले एक ही क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों में सोशल मीडिया पर धार्मिक टीका-टिप्पणी के बाद माहौल गरमा गया था। शीशगढ़ चेयरमैन हाजी गुड्डू के करीबी बताए जाने वाले छात्र ने विवाद की शुरूआत की थी और उसके बाद दूसरे छात्र के स्क्रीन शॉट वायरल कर सैकड़ों की भीड़ जुटा ली गई। मुस्लिम पक्ष की ओर से बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर आकर थाना घेर लिया था और दूसरे छात्र की गिरफ्तारी पर अड़ गए थे।

प्रदर्शनकारियों की बात मानकर पुलिस दूसरे आरोपी छात्र को पकड़ने गई तो पीछे से भीड़ पहुंच गईं और उसके घर पर हमला कर दिया। पथराव के बीच पुलिस अधिकारियों से भी उपद्रवियों ने बदसलूकी और धक्का-मुक्की की थी। हालात इतने खराब हो गए कि मुख्यालय से आईजी डॉ. राकेश सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को शीशगढ़ पहुंचकर कमान संभालनी पड़ी थी।

पीलीभीत जिले तक से फोर्स बुलाना पड़ गया था। पुलिस की सतर्कता से जल्दी ही कस्बे के हालात सामान्य हो गए मगर उसके बाद प्रशासन तेजी से उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटा नजर आ है। सुरक्षा कारणों से अभी भी कस्बे में पीएसी व पुलिस तैनात रखी गई है। मामले में पांच मुकदमे पहले ही दर्ज किए जा चुके थे। छठवीं एफआईआर भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष अंकुश राज की ओर से दर्ज की गई है। पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

शीशगढ़ बवाल को लेकर अब तक दर्ज हुए छह मुकदमों में पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चेयरमैन हाजी गुड्डू के करीबी छात्र सहित कई नाबालिग भी शामिल हैं। सभी नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए हैं। वहीं, उपद्रव को लेकर हस्सान, हामिद रजा, जुनैद, जावेद, मोहम्मद समी, खुशामुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, अनस, आकिब, फिरोज अहमद, अकरम, नदीम, रिहान, मोहम्मद अयान, अमन को जेल भेजा गया है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस टीमें बाकी बवालियों की पहचान करने में जुटी हैं। कस्बे में पूरी तरह शांति है।

Share
Leave a Comment