आतंकवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में कई जगह मारा छापा

एनआईए की कार्रवाई जम्मू के बठिंडी इलाके, शोपियां के चोटीपोरा गांव और कुलगाम के परिवान गांव में जारी है।

Published by
WEB DESK

श्रीनगर। आतंकवाद से संबंधित मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में छापा मारा है। यह कार्रवाई जम्मू के बठिंडी इलाके, शोपियां के चोटीपोरा गांव और कुलगाम के परिवान गांव में जारी है। यह छापा जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से मारा गया है। अभी तक इस बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इससे पहले 11 जुलाई को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय प्रतिबंधित पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की नई शाखाओं पर कार्रवाई की थी। एनआईए ने कश्मीर घाटी के तीन जिलों अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में पांच स्थानों पर छापे मारे थे।

एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि एनआईए ने कश्मीर घाटी के तीन जिलों अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में पांच स्थानों पर छापे मारे और बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक डेटा वाले कई डिजिटल उपकरण जब्त किया था।

Share
Leave a Comment

Recent News