आगरा। यूपी के आगरा शहर में कुछ दिन पहले हिन्दू युवती के अपहरण में नाकाम जिहादी ने सरेआम उस पर तेजाब से हमले की कोशिश की। एक्सरे सेंटर में काम करने वाली पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर एसिड अटैक की घटना विफल कर दी। उसने बस में छिपकर जान बचाई। घटना से हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावर समीर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती कागारौल क्षेत्र की रहने वाली है और आगरा के सदर इलाके में एक्सरे सेंटर पर नौकरी करती है। अभियुक्त समीर सात महीने से उसके पीछे लगा था। जबरन उस पर दोस्ती को दबाव बनाता था और विरोध पर धमकियां देता था। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि समीर ने तीन माह पहले समीर ने उनकी बेटी का जबरन कार से अपहरण करने की कोशिश की थी। अपहरण में नाकाम होने के बाद समीर नया षडयंत्र करने में लग गया।
रात में युवती घर जाने को ऑटो में सवार हुई थी। रकाबगंज में बस स्टेंड पर उतरकर वह बस पकड़ने जा रही थी तो रास्ते में पहले तो घात लगाए समीर और उसके साथी ने घेर लिया। समीर के हाथ में तेजाब की बोतली थी। देखते ही वह तेजाब उड़ेलने के लिए युवती की ओर दौड़ा। हालात भांपकर युवती ने दौड़ लगा दी और एक बस में चढ़कर खुद को बचाया। इसके बाद भी हमलावर समीर बस के शीशे तोड़ने की कोशिश करता रहा। शोर मचाने पर वहां भीड़ जुट गई तो समीर व और उसका साथी धमकी देता हुआ वहां से भाग गया।
हिन्दू परिवार की बेटी पर हमले का पता होते ही बजरंग दल नेता अनुपम पंडित मौके पर पहुंच गए और पुलिस अफसरों से हमलावर समीर की तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठाई। सीओ सदर अर्चना सिंह ने मीडिया को बताया कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने रात में ही दबिश देकर हमलावर समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ