बागेश्वर। उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। आज बीजेपी प्रत्याशी पार्वती देवी की नामांकन सभा को संबोधित करने सीएम पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर पहुंचे, जहां नुमाइश खेत मैदान से जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि स्व. चन्दन राम दास कि आकांक्षाओं और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बागेश्वर से बीजेपी ने पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है।
सीएम ने कहा कि स्व. चन्दन राम दास ने बागेश्वर के लोगों की दास बनकर सेवा की है। हम सभी को चन्दन राम दास के कार्यों को आगे बढ़ाना है। इस दौरान सीएम धामी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष अपने चार काम नहीं गिना सकता है। भाजपा का मकसद विकास है, लव जिहाद, अवैध अतिक्रमण से उतराखंड को मुक्त करना है। स्व. चन्दन राम दास के कामों के आधार पर भाजपा बागेश्वर का उपचुनाव जीतेगी।
नामांकन सभा में सीएम के साथ, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेन्द्र भट्ट, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, गंगोलीहाट, नैनीताल रानीखेत के विधायक भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ