UP News: दो नए मुकदमे में मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, अफ्शा अंसारी और फहमीदा अंसारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 11 और 12 अगस्त को मोहम्मदाबाद कोतवाली में शिकायतों के आधार पर दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।
गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा सबूतों के साथ मोहम्मदाबाद कोतवाली में तहरीर दी गई थी। सरकारी भूखंडों में हेरफेर करके फर्जी कागजात के आधार जमीन को बेचने के मामले में मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी और उसके परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें मुख्तार की बहन का भी नाम सामने आया है। वर्ष 2002 में मुख्तार अंसारी ने बहन फहमीदा अंसारी के नाम से सरकारी भूखंडों में हेरफेर करके फर्जी कागजातों के आधार पर रातों-रात भूमि ट्रांसफर करा लिया था। सरकारी भूखंडों को प्लॉटिंग करा के बेच दिया था। इस प्रकरण में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोहम्दाबाद वीरेंद्र राव द्वारा जांच के उपरांत मोहम्मदाबाद कोतवाली में 11 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें पुलिस द्वारा धारा 420, 467, 468 और 120B धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है।
दूसरा मुकदमा जिले के मशहूर व्यापारी नेता अबू फखर खान ने सदर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज कराया। फखर खान ने आरोप लगाया है कि उसकी कमर्शियल भूखंड को तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार अंसारी ने जबरदस्ती डरा धमका कर रजिस्ट्री करवा लिया था। इस मामले में व्यापारी फखर खान ने कोतवाली में तहरीर दिया है। धारा 386, 342, 420 और 120B में मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, अफरोज, अफ्शा अंसारी, अनवर शहजाद और आतिफ रज़ा यानी कुल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
टिप्पणियाँ