हिंदुस्तान एरोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित एक सीट और एक जेट इंजन वाला,अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है।
तेजस भारत द्वारा विकसित किया गया जेट लड़ाकू विमान है। हिंदुस्तान एरोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित एक सीट और एक जेट इंजन वाला,अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है। यह सिंगल इंजन वाला 6,500 किलोग्राम का हल्का लड़ाकू विमान है, जिसके 50 फीसदी कलपुर्जे भारत में ही बने हैं।
तेजस की विशेषता यह है कि यह एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक कर उन पर हमला कर सकता है। इसे बेहद छोटे रनवे से टेकआॅफ किया जा सकता है। 6 प्रकार की मिसाइलें, लेजर गाइडेड बम और कलस्टर हथियार इसमें लगाए जा सकते हैं। यह सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर से लैस है जो हमले की सूरत में जेट बचाने में मदद करता है।
तेजस एक बार में 3000 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है। इसका उन्नत संस्करण ‘तेजस मार्क-2’ है जो कि 56 हजार से ज्यादा फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसे रूसी फाइटर मिग-21 से बेहतर विकल्प माना जाता है।
जनजाति गौरव दिवस
2021 में भारत सरकार ने जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाने की घोषणा की। बिरसा मुंडा ने जनजातीय स्वाभिमान की रक्षा के लिए डटकर अंग्रेजों का मुकाबला किया था। अब हर वर्ष उनकी जन्मभूमि उलिहातू (खूंटी) में भव्य आयोजन होता है।
टिप्पणियाँ