महाराष्ट्र : मरीजों के लिए मोबाइल एप और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी

मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए संपर्क स्थापित करने के लिए 8650567567 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है।

Published by
WEB DESK

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार 15 अगस्त से राज्य के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की योजना का शुभारंभ कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मेडिकल सहायता निधि के माध्यम से मरीज को लाभ पहुंचाने के लिए मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप हेल्पलाइन का शुभारंभ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया। मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए संपर्क स्थापित करने के लिए 8650567567 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है।

लाइलाज और गंभीर बीमारियों पर सफलतापूर्वक काबू पाने वाले मरीजों और उनके रिश्तेदारों का एक आनंद का मेला सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता निधि कक्ष के माध्यम से एक वर्ष एक महीने में 12 हजार 500 मरीजों को लाभ दिया गया है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आर्थिक सहायता वितरित किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के प्रत्येक नागरिक को सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह योजना आज से लागू हो रही है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मरीजों की मदद करते-करते एक साल में 100 करोड़ का आंकड़ा कब पहुंच गया, यह भी समझ में नहीं आया। जब मैं मदद के लिए हाथ बढ़ाता हूं तो उसका लेखा-जोखा नहीं करता हूं। मुख्यमंत्री सहायता कोष मेरे लिए प्रिय विषय है और कुछ चीजें इस मापदंड में फिट नहीं बैठतीं, लेकिन यह चिकित्सा सहायता का मामला है, इसलिए इसमें रास्ता निकाला जाता है। हमारी सरकार आने के बाद से कैबिनेट की पहली बैठक से ही इस सरकार ने किसानों, मजदूरों, कामगारों, महिलाओं, विद्यार्थियों का ख्याल रखा है, इनमें से कोई भी वर्ग लाभ और योजनाओं से वंचित नहीं रहने पाएगा।

शिंदे ने कहा कि महात्मा फुले जीवनदायी आरोग्य योजना में बीमा कवरेज 1.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इस योजना को प्रदेश के हर नागरिक के लिए लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के माध्यम से रुकी हुई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे,, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खारगे, विधानमंडल सचिव जीतेंद्र भोले, चित्रा वाघ, मुख्यमंत्री सहायता कक्ष के प्रमुख मंगेश चिवटे आदि उपस्थित रहे।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment