नई दिल्ली। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का आज अचानक निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आज ही एम्स में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार कार्डियक अरेस्ट होने पर उन्हें दोपहर डेढ़ बजे एम्स की इमरजेंसी में लाया गया। आज अपने आवास पर ध्वजारोहण के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। सुलभ ने लगभग 13 लाख घरेलू शौचालय और 5.4 करोड़ सरकारी शौचालयों का निर्माण किया है। शौचालयों के निर्माण के अलावा, संगठन ने मानव अपशिष्ट की मैन्युअल सफाई को हतोत्साहित करने के लिए एक आंदोलन भी चलाया है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1691405002001256448?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1691405002001256448%7Ctwgr%5Ece6eec54499b45254c94c71edb2439261c71d065%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2Fpadma-bhushan-bindeshwar-pathak-passed-away-in-delhi-aiims-founder-sulabh-international%2F1826199
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डॉ. बिंदेश्वर पाठक जी का निधन हमारे देश के लिए एक गहरी क्षति है। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने सामाजिक प्रगति और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया।’ इसके साथ ही पीएम ने लिखा, ‘बिंदेश्वर जी ने स्वच्छ भारत के निर्माण को अपना मिशन बना लिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को जबरदस्त समर्थन प्रदान किया। हमारी विभिन्न बातचीत के दौरान स्वच्छता के प्रति उनका जुनून हमेशा दिखता रहा।’
टिप्पणियाँ