नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलकर तिरंगे की कर ली है। उन्होंने सभी से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की भावना के तहत ऐसा करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि देश में 13 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू हो चुका है। 15 अगस्त तक इसकी धूम रहेगी।
प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर कहा है कि ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन की भावना में, आइए हम अपने सोशल मीडिया खातों की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।
Leave a Comment