नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 2.15 बजे मध्य प्रदेश के सागर जिला पहुंचेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे। जिसके बाद दोपहर करीब 3.15 बजे पीएम ढाना में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
पीएम 100 करोड़ के मंदिर और 1582.28 करोड़ की 2 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
शनिवार को सागर के बड़तूमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौ करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर, स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। जिसके बाद पीएम ढाना के लिए रवाना होंगे, जहां वे एयर स्ट्रिप में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान बड़तूमा, ढाना एवं आस-पास के तीन किमी के क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हाट बैलून पर प्रतिबंध रहेगा। प्रधानमंत्री भारत माला परियोजना के तहत 1,582.28 करोड़ की दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ढाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:50 पर नई दिल्ली एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से दोपहर करीब 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.05 बजे बड़तूमा हेलीपैड पर पहुंचेंगे। बड़तूमा हैलीपेड से सड़क मार्ग से कार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। जिसके बाद दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत रविदास महाराज के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.35 बजे बड़तूमा हैलीपेड पहुंचेंगे। 2.45 बजे हेलीकॉप्टर से 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप जाएंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे ढाना जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जहां वे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद पीएम मोदी शाम 4.15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलीकाप्टर से खजुराहो के लिए रवाना होंगे। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीएम दो परियोजनाओं की सड़कों का करेंगे शिलान्यास
ढाना में प्रधानमंत्री भारतमाला परियोजना के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की दो परियोजनाओं से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करेंगे। जिसकी लागत करीब 1582.28 करोड़ रुपए है। दो परियोजनाओं के अंतर्गत इन सड़कों की लंबाई करीब 96 किमी होगी। प्रथम परियोजना की बात करें, तो ये सड़क-टू-लेन होगी। मध्य प्रदेश के विदिशा से होकर गुजरेगी और राज्य की राजधानी भोपाल को जिला अशोक नगर, चंदेरी के साथ झांसी को जोड़ेगी। बतादें, यह परियोजना अशोक स्तम्भ, बौद्ध स्तूपों तक पहुंच को आसान बनाएगी, जोकि सांची, जिला रायसेन में स्थित है। इससे मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में 1.25 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था, 5 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं जनसभा में लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। ढाना में जनसभा कार्यक्रम स्थल पर डोम बनाया गया है। जिसमें 1.25 लाख लोगों के बैठने बैठ सकेंगे। वहीं, चार हजार से ज्यादा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, कार्यक्रम स्थल पर 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम पर पल-पल नजर सीसीटीवी से रखी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर 20 से ज्यादा आईएएस और आईपीएस के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
टिप्पणियाँ