देहरादून: पछुवा देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में 14 जुलाई को कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों पर पत्थर फेंकने वाली भीड़ का नेतृत्व करने वाले सफेदपोश राशिद पहलवान की हिस्ट्रीशीट देहरादून पुलिस ने खोल दी है।
कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने के मामले में पुलिस के ढीले रुख पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एसएसपी को कड़ी फटकार लगाई थी, जिसके बाद विकासनगर थाना पुलिस ने राशिद गैंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
राशिद का भाई जावेद और पूर्व प्रधान आलम को पथराव मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। जबकि राशिद अभी जेल में है, इस घटना में करीब एक हजार की भीड़ को भी आरोपी बनाया गया था जिसने इस्लामिक नारे लगाते हुए शिव भक्तों पर पथराव किया था।
देहरादून पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सहसपुर क्षेत्र निवासी राशिद उर्फ राशिद पहलवान पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिद्दु पहलवान द्वारा विगत कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर धोखाधड़ी से जमीनों पर अवैध कब्जा करने, मारपीट करने, अपहरण करने एवं बलवा आदि आपराधिक कृत्य किए गए। जिनके संबंध में थाना सहसपुर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं।
अभियुक्त राशिद पहलवान द्वारा इन मुकदमों का हवाला देते हुए आम जनता को डराना, धमकाना और मारपीट करना प्रकाश में आने एवं कभी भी कोई संगीन अपराध करने के दृष्टिगत अभियुक्त राशिद पहलवान की गतिविधियों पर नियमित निगरानी रखा जाना अत्यंत आवश्यक हो गया था। जिसके क्रम में दिनांक 08-08-2023 को उच्च अधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त कर अभियुक्त राशिद पहलवान की हिस्ट्रीशीट ‘A’ श्रेणी खोली गई। अभियुक्त राशिद पहलवान वर्तमान में जिला कारागार देहरादून में निरुद्ध है। जिस पर नियमित निगरानी रखी जाएगी।
आपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर/दुराचारी अभियुक्त राशिद पहलवान
1-मु.अ.सं. 189/06 धारा 323,325 भादवि
2- मु.अ.सं. 133/15 धारा 307,326,427,34 भादवि
3-मु.अ.सं.167/16 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि
4-मु.अ.सं. 220/16 धारा 147,152,153,323,353,186 भादवि व 2/3 लोक संपति हानि निवा.अधि.
5-मु.अ.सं. 224/16 धारा 420,120बी भादवि
6-मु.अ.सं. 84/17 धारा 171(च),188 भादवि
7-मु.अ.सं. 149/17 धारा 365,147,323,506 भादवि
8-मु.अ.सं. 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि कानून तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती, चाहे वो कितना भी बड़ा व्यक्तित्व क्यों न हो। राशिद की हिस्ट्रीशीट खोली गई है आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ