उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सरायमीर थाना क्षेत्र में हवाला कारोबार से जुड़े सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच लाख 50 हजार रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड, एक ग्रीन कार्ड, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड और फर्जी कूट रचित दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सात अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं और सात फरार हैं। जिसमें से चार अभियुक्त विदेश में हैं।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थानाध्यक्ष सरायमीर को सूचना मिली थी कि मंजीरपट्टी का एक संदिग्ध व्यक्ति स्टेट बैंक के एटीएम में मौजूद हैं। वह व्यक्ति हवाला के बड़े नेटवर्क से जुड़ा है। थानाध्यक्ष सरायमीर ने टीम के साथ पहुंचकर जब संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की, तो व्यक्ति सही जबाब देने से कतराने लगा। उसके बैग से पांच लाख 50 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। पैंट की जेब से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड भी बरामद हुए। पुलिस ने अब्दुल हलीम को गिरफ्तार कर लिया है।
अब्दुल हलीम के निशानदेही पर पुलिस ने गढ़वा रोड के पास से सिद्दकी और मो. सैफ, बीनापारा पुलिया के पास से राजापुर निवासी बेलाल को गिरफ्तार किया। इनका हवाला के काम मे सहयोग कर रहे अहमद, गुफरान और प्रदीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त जो कि विदेश से व्हॉट्सऐप के द्वारा फर्जी तरीके से जनसेवा केंद्रों को मिलाकर लेनदेन किया करता था। इस साजिश में अभियुक्त अहमद व गुफरान पार्टनरशिप पर फैमिली ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। इनके द्वारा भारी मात्रा में नगद कैश अब्दुल हलीम व अन्य को उपलब्ध कराया जाता था।अभियुक्त प्रदीप जनसेवा केंद्र चलाता है।
इस संबंध में थाना सरायमीर में 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज है। सुरक्षा एजेंसियां दो दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थीं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि साकिब, आफताब, अयाज और अदनान विदेश में रहते हैं। ये चारों भी नेटवर्क में शामिल हैं।
टिप्पणियाँ