वाराणसी: ज्ञानवापी में जब से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई ) के द्वारा सर्वे शुरू हुआ है, तभी से दोनों पक्षों की ओर से तरह-तरह के बयान आते रहे हैं। जिला और पुलिस प्रशासन ने विवाद से बचने के लिए नई व्यवस्था बनाई है। ज्ञानवापी में एएसआई टीम द्वारा सर्वे के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग दूर रहेंगे। दोनों ही पक्ष के लोग टीम के किसी भी सदस्य से सर्वे के दौरान बातचीत नहीं करेंगे। सर्वे टीम से किसी भी पक्ष को बात करनी है, तो परिसर में प्रवेश से पहले या निकास के बाद ही कर सकते हैं।
एएसआई सर्वे के दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी तल्खी बढ़ गई थी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने काशी विश्वनाथ धाम के पिनाक भवन में दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर नई व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में यह कहा गया कि किसी भी पक्ष के द्वारा सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान नहीं आना चाहिए। मामला पूरी तरह से न्यायालय का है। दोनों पक्षों के आपसी सामंजस्य के साथ न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिए।
यह भी कहा गया कि ज्ञानवापी में एएसआई टीम अपना कार्य कर रही है। वादी और प्रतिवादी पक्ष से जुड़े सभी लोग अपनी बातों पर संयम रखें। सर्वे के दौरान दोनों ही पक्ष उचित दूरी बनाकर रखें। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि दोनों पक्षों के लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए। सर्वे से जुड़ी किसी भी बात को लेकर अफवाह फैलाने से भी बचना चाहिए। सर्वे को लेकर दोनों पक्ष बयानबाजी को तत्काल रोक दें। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी मैसेज न भेजें, जिससे कानून व्यवस्था के लिए विपरीत परिस्थिति उतपन्न हो।
टिप्पणियाँ