नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का गुरुवार यानी 10 अगस्त को तीसरा दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा में मौजूद रहेंगे और अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजे संसद में अपना पक्ष रखेंगे। पीएम मोदी के जवाब देने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। बहुमत के लिए सदन में मौजूद सदस्यों में 50 प्रतिशत से 1 अधिक होना चाहिए।
बता दें मणिपुर हिंसा मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसे विपक्ष ने 26 जुलाई को पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। 8 से 10 अगस्त तक इस पर चर्चा की जानी थी। आज इस प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन है।
बीजेपी के लोकसभा में 303 सदस्य हैं। सहयोगियों को मिलाकर आंकड़ा 333 हो जाता है। वाईएसआर, बीजेडी और टीडीपी ने भी समर्थन का वादा किया है। वहीं कांग्रेस के 51 सदस्य हैं। I.N.D.I.A गठबंधन को मिलाकर सांसदों की संख्या 143 हो जाती है। बहरहाल, सरकार को वोटिंग से किसी तरह का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि बीजेपी और उसके सहयोगियों को मिलाकर सरकार के पास पूर्ण बहुमत है।
बतादें, अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अगस्त को गौरव गोगोई ने बहस की शुरुआत की थी, इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया था। वहीं बुधवार को जहां कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा तो वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से अमित शाह और स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर पलटवार किया।
बुधवार को प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ शर्मनाक है। उस पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे, तब भी वहां पर (मणिपुर) 700 लोग मारे गए थे, लेकिन पीएम नरसिम्हा राव वहां नहीं गए थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पहले राहुल के भाषण के जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कहा था कि राहुल गांधी भारत माता की हत्या की बात करते हैं और कांग्रेस ताली बजाती है, ये इस बात की ओर संकेत देता है कि किसके मन में गद्दारी है। इसके बाद राहुल गांधी के प्लाइंग किस करने पर स्मृति ने उनपर महिला सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। जिसके बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत अध्यक्ष से की थी।
टिप्पणियाँ