पाकिस्तान में दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर जाने से पलट गई हैं। इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 80 घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि यह घटना शहजादपुर और नवाबशाह के बीच सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की है कि क्षतिग्रस्त बोगियों से 22 शव बरामद किए गए हैं। घायल 80 लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है। फिलहाल क्षतिग्रस्त डिब्बों से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने पर फोकस है।
टिप्पणियाँ