नूंह हिंसा : प्रदीप की हत्या मामले में AAP नेता जावेद अहमद के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने 150 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Published by
WEB DESK

हरियाणा के नूंह हिंसा में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप की हत्या मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। साथ ही 150 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें प्रदीप को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने और इलाज के बाद अस्पताल के बाहर बैठे देखा गया है।

बता दें कि बीते सोमवार को हिंसा के दौरान प्रदीप शर्मा को गांव रायसीना के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। उसके बाद उनकी मौत हो गई। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोहना थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा गया कि जब वो लोग आ रहे थे तब AAP नेता जावेद अहमद अपने साथियों के साथ रास्ते पर खड़े थे। उन्होंने अपने साथियों से उन पर हमला करने को बोला था।

उसके बाद जावेद अहमद के साथियों ने उन पर हमला कर दिया। प्रदीप शर्मा के सिर पर रॉड से वार किया गया, जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें- नूंह: आधे घंटे में अंधेरा हो जाता और कत्लेआम होता, बहन-बेटियों की इज्जत लुटती, चश्मदीद ने कहा मैंने वहां कत्ल होते देखा

Share
Leave a Comment