पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भड़काई नूंह में हिंसा!, एडीजी ने कहा- चल रही जांच

यूट्यूबर जीशान मुश्ताक उर्फ अहसान ने अपना लोकेशन अलवर डालकर वीडियो अपलोड किया था, लेकिन उसकी वास्तविक लोकेशन लाहौर पाई गई है।

Published by
WEB DESK

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ लागातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच इस हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी यूट्यूबट ने नूंह में हिंसा भड़काई है। सोशल मीडिया पर टूल किट का इस्तेमाल हुआ है। इस यूट्यूबर ने अपनी लोकेशन राजस्थान बताड़ी अलवर डालकर वीडियो अपलोड किए थे। खबर है कि पुलिस को इससे संबंधित सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यूट्यूबर जीशान मुश्ताक उर्फ अहसान ने अपना लोकेशन अलवर डालकर वीडियो अपलोड किया था, लेकिन उसकी वास्तविक लोकेशन लाहौर पाई गई है। हालात को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है।

इधर पाकिस्तान के कई नए सोशल मीडिया अकाउंट से मेवात हिंसा से संबंधित पोस्ट देखी गई है। इनमें से एक प्रोफाइल अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम के यूजर की है। बताया जा रहा है कि उसके वीडियो विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसा भड़काने के लिए तैयार किए गए थे। 31 जुलाई को जब हरियाणा के नूंह में दंगे हुए थे। तब उस अकाउंट में नफरत फैलाने वाले और भड़काऊ वीडियो अपलोड किए जा रहे थे। उससे लाइव पोस्ट की जा रही थी। ऐसा लग रहा था कि उसके पास हरियाणा से मजबूत जमीनी इनपुट हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया अकाउंट की जांच से पता चला कि यह यूट्यूब हैंडल है। ईमेल ‘zehanmushtaq668@gmail.com पर रजिस्टर्ड है। यूजर जीशान मुश्ताक उर्फ अहसान मेवाती पाकिस्तानी अपने आईपी एड्रेस से वीडियो अपलोड करते समय इस्लामाबाद में था। उसका आईपी पता 121.52.159.144 था, जो पाकिस्तान शिक्षा और अनुसंधान नेटवर्क से संबंधित है।

एडीजी कानून व्‍यवस्‍था ममता सिंह का कहना है कि नूंह हिंसा में साजिश को लेकर एसआईटी जांच कर रही है। किसी ग्रुप या साजिश को लेकर फिलहाल कोई कमेंट्स नहीं कर सकते हैं। हिंसा के पाकिस्‍तान कनेक्‍शन को लेकर जांच की जा रही है, लेकिन अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी हालात ठीक हैं। पूरा हरियाणा शांति की तरफ बढ़ रहा है। मेवात में भी हालात सामान्य हो रहे हैं। पुलिस ने 106 से ज्‍यादा केस दर्ज किए हैं। 216 से ज्‍यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा : जिन छत से फेंके गए थे पत्थर, उन तीन मकानों पर भी चला बुलडोजर

Share
Leave a Comment