पंजाब: ड्रग्स तस्करों ने पाकिस्तान से मंगाई करोड़ों की हेरोइन, सतलुज नदी मार्ग का किया उपयोग, 6 किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने ड्रग्स तस्कर को पकडऩे में सफलता हासिल की है

Published by
राकेश सैन

अमृतसर। पंजाब के कई हिस्से विशेषकर सीमावर्ती इलाके बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं परंतु नशा तस्कर इस आपदा में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने ड्रग्स तस्कर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी को साझा की है।

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने नशा तस्कर से 6 किलो हेरोइन और 1.5 लाख रुपए ड्रग मनी भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जालंधर के मैहतपुर के गांव बूटे दियां छना निवासी शिंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ड्रग तस्कर है और उस पर पहले से ही एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीजीपी के अनुसार स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर को विश्वसनीय इनपुट मिला था कि शिंदर सिंह और उसके साथियों ने हाल ही में सतलुज नदी मार्ग का उपयोग करके पाक स्थित तस्करों और एजेंसियों द्वारा भारतीय क्षेत्र में भेजी गई हेरोइन की बड़ी खेप खरीदी थी। वे एक पार्टी को खेप पहुंचाने के लिए अमृतसर के आसपास मौजूद हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया और योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी कर आरोपी शिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के उपमहानिदेशक सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि पाक स्थित तस्करों ने फिरोजपुर सेक्टर में बॉर्डर पर बाढ़ के कारण पैदा हुए हालातों का फायदा उठाकर सतलुज नदी के रास्ते नशीली पदार्थों की खेप की तस्करी की थी।

Share
Leave a Comment