मुरादाबाद का अहमद रजा उर्फ शाहरुख निकला हिजबुल आतंकी, यूपी एटीएस ने कसा शिकंजा

कश्मीर जाकर हथियारों की ट्रेनिंग ले चुका था अहमद रजा, पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं के कहने पर चला रहा था जिहादी मिशन

Published by
विशेष संवाददाता

मुरादाबाद। यूपी एटीएस ने खतरनाक आतंकी संगठन हिजबल मुजाहिदीन से जुड़े मुरादाबाद के रहने वाले अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहीउद्दीन को गिरफ्तार कर बड़े षडयंत्र का खुलासा किया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं के इशारे पर वह युवाओं को जिहादी बनाने में जुटा था। कश्मीर घाटी जाकर हथियारों की ट्रेनिंग ले चुका मुरादाबाद का यह आतंकी सोशल मीडिया हिंसात्मक वीडियो डालकर राष्ट्रविरोधी साजिशों को अंजाम देने में जुटा था।

एटीएस प्रवक्ता के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख मुरादाबाद में थाना मूड़ापांडे क्षेत्र के मिलक गुलड़िया गांव का रहने वाला है। खुफिया जानकारी मिली थी कि अहमद रजा सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर्स के लगातार संपर्क में है। सटीक सूचना पर एटीएस सहारनपुर की टीम ने छापेमारी कर अहमद रजा पर शिकंजा कस दिया। पूछताछ में पता लगा कि अहमद रजा जम्मू-कश्मीर के अनतंनाग और श्रीनगर में दो बार हथियारों की ट्रेनिंग लेने जा चुका था।

अहमद रजा आगे पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी सरगना एहसान गाजी की मदद से बद्री कमांडो बनकर भारत में घटना करने की फिराक में था। उसके पास से बरामद मोबाइल में तमाम जिहादी वीडियो के अलावा चेट स्क्रीन शॉट और हथियारों के फुटेज मिले हैं। अहमद रजा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में लड़ रहे जिहादी संगठनों से प्रभावित होकर आतंकी उनकी आतंकी कार्रवाई का समर्थन करता है। हिजबुल सरगनाओं के इशारे पर वह जिहादी मिशन में जुटा था और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिहादी बनाने का ऑपरेशन चला रहा था। इसके लिए वह लोगों से मेल-मुलाकातें कर और सोशल मीडिया के जरिए हिजबुल से जुड़ने की दावत देता था। लोगों को हिंसक जिहादी बनाने को वह सोशल मीडिया पर जिहादी वीडियो पोस्ट करता था।

एटीएस की पूछताछ में पता लगा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में छिपे आतंकी आका भारत में शरीअत कानून लागू कराने के मंशूबे पाल रहे हैं और इसके लिए देश में तरह-तरह से जिहादी षडयंत्र किए जा रहे हैं। आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख न तो भारतीय कानून में भरोसा रखता है और न भारत सरकार में। उसने लोकतंत्र की सरकार को हटाकर देश में शरीअत कानून लागू कराने को अपनी जिंदगी का मकसद बना रखा था। इसके लिए वह हिजबुल मुजाहिदीन पीर पंजाल तंजीम से जुड़े अनंतनाग, जम्मू कश्मीर निवासी मुजाहिद फिरदौस के लगातार संपर्क में था। फिरदौस ने ही उसे हिजबुल से जुड़ने की शपथ दिलाई थी। अहमद रजा की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस अब कश्मीर निवासी फिरदौस पर शिकंजा कसने की कोशिश में जुट गई है।

Share
Leave a Comment

Recent News